यदि मैं किसान होता तो उन्नत कृषि तकनीक का प्रयोग करके आधुनिक खेती करता । वायुमंडलीय दाब, आर्दता ,तापमान , मिट्टी की बनावट पहचान कर एवं उसमें उपलब्ध पोषक तत्वों की विधिवत जांच कराकर औषधीय पौधों एवं मसाले इत्यादि फसलों की खेती करता साथ ही साथ मैं लुप्त होते जा रहे वनस्पति पौधों को संकलित कर खेती के द्वारा संरक्षित करने व बढ़ाने का प्रयास करता । यदि मैं किसान होता तो खेती में वैज्ञानिक विधि का प्रयोग करता दवाओं एवं सूक्ष्म पोषक तत्वों का छिड़काव अपने खेतों के फसलों में ड्रोन के द्वारा करता । फसल के लिए स्प्रिंकलर और ड्रिप इरीगेशन (टपक सिंचाई )का प्रयोग बहुतायत से करता । यदि मैं किसान होता तो खेती के लिए आवश्यक गौ पालन / पशुपालन को भी बढ़ावा देता । मैं खेती में जैविक खेती को बढ़ावा देता कीटनाशक एवं रासायनिक पदार्थों का प्रयोग न्यूनतम करते - करते शून्य तक ले जाता । कुुछ फसल उत्पादन हााइड्रोपोनिक्स विधि से भी करता । फसल उत्पादों को ऑनलाइन ट्रेडिंग के जरिए विश्व के हर कोने तक पहुंचाता और खूब मुनाफा कमाता ।
काश मैं किसान होता ?

.jpeg)
.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें