अखण्ड भारत के Central Province (CP BARAR ) मध्य भारत में ईसवी सन 1872 (01- 04- 1872) से स्थापित 153 वर्ष पुराने कनिष्ठ बुनियादी बालक प्राथमिक शाला पड़िगांव. विकास खंड पुसौर जिला रायगढ़ वर्तमान नवगठित छत्तीसगढ़ राज्य का न केवल ऐतिहासिक धरोहर रूपी अति प्राचीन विद्यालय है अपितु इसने संस्कृत कवि पण्डित श्री सदाशिव दास जी जिन्हें अभिनव कालिदास की गौरवशाली उपाधि दी गई , श्री दैत्यारी प्रसाद पंडा जी जिन्हें मध्य प्रान्त से बीएचयू में प्रथम BA IN ENGLISH की उपाधि प्राप्ति हुई, व इन जैसे हजारों विवेकवान ,महान विभूतियों को तैयार कर देश सेवा हेतु समर्पित किया है । ई . सन 1861 सेंट्रल प्रोविंसेस की स्थापना हुई 1862 में डायरेक्टर आफ पब्लिक इंस्ट्रक्शन के अधीन शिक्षा विभाग गठित हुआ अंग्रेजों के शासनकाल में 1872 में विद्यालय की स्थापना हुई । विद्यालय में प्रथम प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी का नाम गदाधर था । आज इस विद्यालय को सद्भावना विद्यालय सह आधुनिक गुरुकुल बनाने की संकल्पना को लेकर हम सब ग्रामवासी कृत संकल्पित होकर सक्रिय रहे हैं । आज विद्यालय में बच्चों की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अलावा राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं के उचित क्रियान्वयन व सामुदायिक जन जागरण, स्मार्ट क्लास, ऊर्जा संरक्षण ,मुस्कान पुस्तकालय ,बागवानी व हरितिमा सद्भावना विकास , नैतिक व चारित्रिक मूल्य संवर्धन, स्वास्थ्य एवं सड़क सुरक्षा, समर कैंप, आपदा प्रबंधन , तंबाकू उन्मूलन, वैयक्तिक एवं सामुदायिक स्वच्छता आदि अनेक कार्यक्रम सफलता पूर्वक चलाए जा रहे हैं ।
कुल मिलाकर सद्भावना स्कूल के रूप में हमारा विद्यालय शारीरिक मानसिक और संवेगात्मक सुरक्षा को सुनिश्चित करते हुए धीरे धीरे ही सही पर आगे बढ़ रहा है । विद्यालय के ज्यादातर बच्चे उन्मुक्त होकर सक्रिय रहते हुए सीखने समझने की प्रक्रिया में आगे बढ़ रहे हैं। टीन शेड की तेज गर्मी से बचने हेतु भवन का फाल्स सीलिंग कराया गया है साथ ही दीवारों की पुट्टी व रंग रोगन के साथ-साथ आकर्षक प्रिंट रिच वातावरण युक्त मुस्कान पुस्तकालय भी प्रारंभ किया गया है । विद्यालयीन सद्भावना मूल्यों को समुदाय तक ले जाने हेतु पहल भी जारी है । कुल मिलाकर सद्भावना विद्यालय योजना का अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ हमारा संयुक्त प्रयास एक सुखद शुरुआत है अब हम इसे और तेजी से आगे बढ़ाएंगे ।
प्रधान पाठक
शासकीय बालक प्राथमिक शाला पड़िगांव
9131374457, 8435451772
cg22041413501@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें