मेगा पी टी एम संकुल पड़िगांव


       आज दिनांक 6 अगस्त 2024 को अपरान्ह 12:00 बजे रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड अंतर्गत संकुल केंद्र पड़िगांव में मेगा पेटीएम (शिक्षक पालक बैठक ) का आयोजन किया गया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़िगांव के सभा कक्ष चित्रोत्पला भवन में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा पर सेवानिवृत्त शिक्षक श्री पीतांबर होता जी , मॉनिटरिंग अधिकारी श्री दिनेश पंडा जी व संकुल प्राचार्य श्री डी एल पटेल जी द्वारा माल्यार्पण धूप दीप सह पूजन और  समस्त पैरेंट व शिक्षकों द्वारा सुमधुर सरस्वती वंदना गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंच आसीन अतिथियों में प्रमुख श्री होता जी एवम श्री अवधूत  साव जी का पुष्प गुच्छ से स्वागत व संकुल के समस्त शिक्षकों द्वारा सभी अभिभावकों गणमान्यों सहित माताओं का स्वागत किया गया।


 नई शिक्षा नीति 2020 के तहत सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत सभी बच्चों के शैक्षिक गुणवत्ता को उच्च स्तर पर लाने अभिभावकों व शिक्षकों के बीच गहन चिंतन मनन किया गया संपूर्ण 12 बिंदुओं पर अलग-अलग विस्तार से चर्चा भी हुई एवं पालकों की ओर से कई स्वागत योग्य सुझाव भी प्राप्त हुए जिनमें विशेष रूप से बच्चों को प्रतिदिन अभ्यास कार्य दिए जाने और उनके आकलन के साथ-साथ टिप्पणियां लिखने उत्तम गुणवत्ता युक्त मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराने तथा विद्यालयों में अनुशासन का वातावरण निर्मित करने से संबंधित रहा । मातृ शक्ति की ओर से स्थानीय भाषा का शिक्षा मे जोर भी रहा ।अध्यनरत बच्चों को अध्ययन हेतु घर में एवं विद्यालय में दोनों ही स्थान में सकारात्मक व प्रेरक वातावरण उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनका हमेशा उत्साहवर्धन करने व मनोबल बढ़ाने  पर सहमति बनी । बच्चों के स्वास्थ्य व देख रेख पर मिलकर स्वास्थ्य परीक्षण कराने एवं शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का विशेष लाभ प्राप्त करने हेतु शत प्रतिशत आय जाति निवास प्रमाण पत्र कैंप लगाकर संकुल पड़िगांव में बनवाने पर सभी ने एकमत होकर निर्णय लिया । सेवानिवृत शिक्षक श्री अवधूत साव जी ने अपने प्रेरक उद्बोधन में बच्चों के नैतिक और चारित्रिक विकास हेतु समस्त शिक्षकों और पालकों को आगे आकर  पुरजोर और समर्पित प्रयास करने की बातें कही । बस्ता  रहित शनिवार में स्थानीय कलाकारों विभिन्न कौशलों के जानकार जन समुदाय से बच्चों के रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाले कौशल सिखाने पर सब सहमत हुए । समुदाय की ओर से स्थानीय स्तर पर विशेष व खास अवसरों जैसे जन्म दिवस, विवाह की वर्षगांठ , व अन्य मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालयीन बच्चों को न्यौता भोज के तौर पर मिष्ठान जैसे खीर ,पूड़ी , मिठाइयां, फल आदि यथा इच्छा रुचिकर भोजन प्रदान करने न्यौता भोज पर भी सब ने आगे और प्रयास करने की सहमति दी । विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं पर बच्चों को सफलता दिलाने हेतु ठोस कार्य योजना बनाकर कृत संकल्पित प्रयास पर आगे बढ़ने की बातें हुई । इस तरह मेगा पालक शिक्षक अभिभावक बैठक में नई शिक्षा नीति के अनुरूप चलकर विद्यालयों को प्राइवेट विद्यालय से भी उन्नत बनाने के सकारात्मक प्रयासो पर फोकस रहा । अंत में संकुल प्राचार्य श्री डी एल पटेल जी द्वारा समस्त उपस्थित विशिष्ट अतिथियों गणमान्य व समस्त पालकों अभिभावकों का गुणवत्ता युक्त शिक्षा के क्षेत्र में संकुल के सभी विद्यालयों पर सक्रियता पूर्वक मिलकर कार्य योजना बना आगे बढ़ने प्रयासों की सराहना करते हुए आभार प्रदर्शन किया गया ।

    आज के इस बैठक में नोडल श्री दुर्गेश प्रधान, समन्वयक श्री शिशुपाल चौहान समस्त पालकों व अभिभावकों सह वरिष्ठ शिक्षक श्री प्रदीप पुरोहित व संकुल के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ ही साथ शिक्षा व समाजसेवा के अग्रणी श्री श्रवण कुमार प्रधान जी  शाला विकास समिति के अध्यक्ष ,श्री अरुण पुरोहित, श्री भेष कुमार प्रधान, श्री डिग्री लाल पाइक आदि का विशेष योगदान रहा ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यालय : छात्र शिक्षक और पालक

            बच्चों का विद्यालय में नामांकन करा देना ( नाम लिखवा देना ) ही पर्याप्त नहीं है। यदि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा प्र...

Popular Posts