NIPUN भारत मिशन ( National Initiative for Proficiency in Reading with Understanding and Numeracy- NIPUN)

          


           एक जमाने में जब बच्चों को गांव में पेड़ की छांव के नीचे बिठाकर खेल खेल में पढ़ाया जाता था, उन्हें गिनती पहाड़े आदि भी याद करवाए जाते थे साथ ही साथ कहानियों और कविता तथा रोचक प्रश्नों के माध्यम से समझ विकसित करने हेतु कई प्रयास होते थे ।  बच्चों को शारीरिक मानसिक और भावनात्मक रूप से विकसित करने में संपूर्ण गांव का योगदान होता था पर जैसे-जैसे समय बीतता गया काफी परिवर्तन आए नई टेक्नोलॉजी आई और बच्चों की शिक्षा मोबाइल फोन टेबलेट ओर लैपटॉप तक आ पहुंची। पिछले कुछ साल से बच्चों के संपूर्ण विकास को ध्यान में रखकर केंद्र सरकार द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं । नई शिक्षा नीति 2020 में FLN अर्थात  Foundational  Literacy and Numeracy (बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान ) का प्रावधान किया गया है । नेशनल मिशन फाऊंडेशनल लिटरेसी एंड न्यूमैरेसी के हिस्से के रूप में हाल ही में NIPUN भारत ( National Initiative for Proficiency in reading with Understanding and Numeracy ) कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है । 

       कार्यक्रम निपुण भारत स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा लागू किया जाएगा । इस मिशन का उद्देश्य शिक्षा के साथ-साथ साक्षरता और संख्या ज्ञान के लिए बच्चों को एक सर्व सुलभ वातावरण प्रदान करना है । ताकि साल 2026 27 तक हर बच्चा कक्षा 3 तक पढ़ाई लिखाई और अंकों के ज्ञान में जरूरी निपुणता हासिल कर सके। 

 *  स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा NIPUN को भारत में कार्यान्वित किया जाएगा।

* समग्र शिक्षा की केंद्र प्रायोजित योजना के तहत सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में राष्ट्रीय, राज्य, ज़िला, ब्लॉक, स्कूल स्तर पर एक पाँच स्तरीय कार्यान्वयन तंत्र स्थापित किया जाएगा।

'समग्र शिक्षा' कार्यक्रम तीन मौजूदा योजनाओं- सर्व शिक्षा अभियान (SSA), राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA) और शिक्षक शिक्षा (TE) को मिलाकर शुरू किया गया था।

* इस योजना का उद्देश्य पूर्व-विद्यालय से बारहवीं कक्षा तक स्कूली शिक्षा को समग्र रूप से सुनिश्चित करना है।* निष्ठा  (National Initiative for School Heads and Teachers Holistic Advancement- NISHTHA) के तहत बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मक ज्ञान (Foundational Literacy and Numeracy- FLN) के लिये एक विशेष पैकेज NCERT द्वारा विकसित किया जा रहा है।

*इस वर्ष प्री-प्राइमरी से प्राइमरी कक्षा तक पढ़ाने वाले लगभग 25 लाख शिक्षकों को FLN का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

*निष्ठा "एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण के माध्यम से स्कूली शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार" के लिये एक क्षमता निर्माण कार्यक्रम है।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यालय : छात्र शिक्षक और पालक

            बच्चों का विद्यालय में नामांकन करा देना ( नाम लिखवा देना ) ही पर्याप्त नहीं है। यदि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा प्र...

Popular Posts