निष्ठा 3.0 का नया Online कोर्स सभी प्राथमिक शिक्षकों के लिये

           यह कार्यक्रम मूल रूप से प्राथमिक विद्यालय के समस्‍त शिक्षकों के लिए है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा 1 से कक्षा 5 तक) में अध्यापन करने वाले समस्त शिक्षक एवं प्रधानपाठकों का क्षमता संर्वधन किया जाना है। इस हेतु इन कक्षाओं में अध्यापन करने वाले शिक्षकों को NISHTA 3.0 Online कोर्स करना होगा जो शिक्षक पिछले सत्र 2020-2021 में NISHTA 1.0 से सम्बंधित Online कोर्स किए हैं उन्हें भी वर्तमान सत्र में उक्त कोर्स करना अनिवार्य है। 

  निष्ठा 3.0 का नया Online कोर्स सभी प्राथमिक शिक्षकों के लिये आदेश पीडीएफ डाउनलोड

        सभी जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक अपने कार्यरत जिला के कक्षा 1 से 5 तक की कक्षाओं में अध्यापन कराने वाले समस्त शिक्षकों एवं प्रधानपाठकों को उक्त कोर्स पूर्ण कराने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी होगी। अतः जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिला मिशन समन्वयक समस्त शिक्षको एवं प्रधानपाठकों का पंजीयन कराना सुनिश्चित करें। इस कार्यक्रम के लिए जिला मिशन समन्वयक अपने कार्यरत जिला के नोडल अधिकारी होंगे।

  

कोर्स से सम्बंधित विशेष जानकारी –

  1. दीक्षा पोर्टल पर Online पंजीयन पश्‍चात प्रत्येक माड्यूल का Link प्राप्त होगा।
  2. इस कोर्स के लिए NCERT द्वारा कुल12 माड्यूल बनाये गये है। प्रत्येक माड्यूल की अवधि लगभग 3 से 4 घंटे की होगी।
  3. प्रत्येक शिक्षकों को एक माह में 2 माड्यूल पूर्ण करना होगा। प्रत्येक माड्यूल को पूर्ण करने के लिए 3 अवसर मिलेंगे। प्रत्येक माड्यूल में 70% या उससे अधिक अंक अर्जित करने पर ही Online ई-सर्टिफिकेट प्राप्त होगा।
  4. उक्त सभी 12 माड्युल को निम्नानुसार माहवार पूर्ण करना होगा –

1 टिप्पणी:

विद्यालय : छात्र शिक्षक और पालक

            बच्चों का विद्यालय में नामांकन करा देना ( नाम लिखवा देना ) ही पर्याप्त नहीं है। यदि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा प्र...

Popular Posts