दीक्षा एप्प पर अभ्यास

आज जब पूरी दुनियां में डिजिटल तकनीक का विस्‍तार हो रहा है ऐसे में हमारे शिक्षकों को भी डिजिटली उच्‍च तकनीकों के माध्‍यम से सामर्थ्‍यवान बनाने मानव संसाधन विकास मंत्रालय लाया है "" दीक्षा "" DIKSHA means Digital Infrastructure for Knowledge Sharing .

शिक्षा विभाग के प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में विज्ञान, गणित और अंग्रेजी की पढ़ाई के लिए किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना होगा। शिक्षकों की इस समस्या का निराकरण दीक्षा एप ने आसान कर दिया है। दीक्षा एप पर कक्षा एक से आठ तक सभी विषयों के पाठ्यक्रम को समाहित किया गया है। किस कक्षा के किस पाठ को पढ़ाना है, उसे क्लिक करते ही वह पाठ प्रारंभ हो जाएगा। गणित को समझाने के लिए सूत्रों का भी प्रयोग किया गया है। जिससे आसानी से बच्चों के समझ में आ जाएगा।पूरा वीडियो देखने हेतु नीचे दिए गए लिंक को टच करें ↓↓↓↓↓

बाबूलाल पटेल
प्रधान पाठक
शासकीय बालक शाला पड़िगांव
वि खं पुसौर जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

विद्यालय : छात्र शिक्षक और पालक

            बच्चों का विद्यालय में नामांकन करा देना ( नाम लिखवा देना ) ही पर्याप्त नहीं है। यदि हम चाहते हैं कि हमारे बच्चे अच्छी शिक्षा प्र...

Popular Posts